Dal Bati | "दाल-बाटी" राजस्थानियों का पहला प्यार
DAL BATI | "दाल-बाटी" राजस्थानियों का पहला प्यार
![]() |
Dal Bati |
DAL BATI -The Royal food that defined Rajasthan.
राजस्थान का जिक्र तब तक अधूरा है जब तक "दाल-बाटी" की बात ना कि जाए। दाल-बाटी और हम राजस्थानियों का रिश्ता है ही इतना खास। जिस तरह मोदी अंकल का भाषण अधूरा है बाते फेंके बिना वैसे ही हम राजस्थानियों का Sunday अधूरा है दाल-बाटी खाए बिना।
DAL BATI | "दाल-बाटी" राजस्थानियों का पहला प्यार
हम राजस्थानी दुनिया मे किसी भी जगह रहे लेकिन Sunday के दिन दाल-बाटी ना खाए तो Sunday अधूरा सा लगता है। हमारे लिए Sunday यानी Dal-Bati DAY. हम राजस्थानियों की family मे Dal-Bati बनाना और खाना एक संस्कार और परम्परा के जैसा है, जो हमे बचपन से सिखाया जाता है।
.
ये तो हो गयी हम राजस्थानियों और दाल-बाटी के रिश्ते की कुछ Basic बाते अब मैं आप के साथ 10 ऐसे कारण share करूँगा जिन्हे पढ़ने के बाद आप को पता चल जाएगा कि क्यों दाल-बाटी हम राजस्थानियों का पहला प्यार है।
DAL BATI | "दाल-बाटी" राजस्थानियों का पहला प्यार
1.) जब माँ Announce करती है, कि आज lunch मैं दाल-बाटी बना रही हूँ। तो हम अपने पैट को खाली रखते है कुछ नहीं खाते यहां तक कि सुबह का नाश्ता भी ना करते ताकि हम lunch मै अच्छे से दाल-बाटी खा सके।
![]() |
Bati |
2.) जब कोई राजस्थानी माँ अपने बेटे को राजी करने लगती है कि जा शादी के लिए लड़की देख कर आ। तब एक राजस्थानी लड़का अपनी माँ से यही पूछता है कि क्या उस लड़की को आप जैसी दाल-बाटी बनाने आती है?
3.) जब कभी हमारा Mood खराब हो और हमे पता चलता है कि आज तो खाने मैं दाल-बाटी है, तो हमारा Mood बिल्कुल ठीक हो जाता है।
4.) दाल-बाटी हम राजस्थानियों की family को जोड़ के रखती है क्योंकि दाल-बाटी पूरा परिवार साथ बैठ कर ही खाता है और आप को पता ही है असली मजा तो सब के साथ आता है।
![]() |
Dal Bati |
5.) अच्छे से दाल-बाटी खाने के बाद जो नींद आती है भाईसाहब क्या बताऊँ उस नींद का कुछ अलग ही मजा होता है। कुंभकर्ण की नींद भी fail है इसके सामने।
6.) वह blissful moment होता है जब हम अपनी दाल-बाटी की पहली bite मुंह में डालते है। उससे आनंदमय हम राजस्थानियों के लिए कुछ नहीं है।7.) जब हम रोटी, पराठे खा खा कर bore हो जाते है तब ये दाल-बाटी ही होती है जो हमारे taste buds को एक अलग kick देती हैं। मतलब बोरियत दूर कर देती हैं।
8.) किसी शादी party या छोटे Function मैं भी हमारी आँखे सबसे पहले दाल-बाटी के counter को ढूंढती है। उसे देख कर मन मैं शांति हो जाती। चलो कुछ और हो या ना हो खाने मे लेकिन दाल-बाटी तो है।
9.) अगर हम राजस्थानियों के सामने दाल-बाटी की plate हो और कोई हमशे कितनी भी Important बात कर रहा हो पर हमारा पूरा ध्यान सिर्फ दाल-बाटी पर होता है और हम बस यही सोचते है कि बाटी को पहले कड़ी के साथ खाऊ या दाल के साथ 😂 😂 😂।
![]() |
Tarma Dal Bati |
10.) ये सभी point read करने के बाद एक सच्चे राजस्थानी के मन मे जरूर दाल-बाटी खाने की इच्छा जाग्रत हो जाएगी ही और उस इच्छा को पूरा करने के लिए वो दाल-बाटी जरूर बना कर खाएगा।
Comments
Post a Comment