बापू बाजार उदयपुर |ज़ायका बापू बाजार का उदयपुर

बापू बाजार उदयपुर |ज़ायका बापू बाजार का उदयपुर - बापू बाजार एक ऐसा बाजार जिसकी रौनक से उदयपुर शहर पहचाना जाता है और जहाँ बस्ता है, कचोरी, समोसे और चटपटी चाट के स्वाद का जादू, हा यह बाजार यहाँ पर मिलने वाले राजस्थानी Authentic Handicrafts और राजस्थानी Souvenirs के लिए भी जाना जाता इसके अलावा यहाँ पर आप को किताबों से ले कर कपड़ों तक और Crockery से ले कर Gadgets तक सब कुछ मिल जाता है, देखा जाए तो यह बाजार उदयपुर शहर के व्यस्ततम रहने वाले बाज़ारों में से एक हैं। बापू बाजार के बारे में बात करने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन आज मे यहाँ के दो प्रसिद्ध चाट कॉर्नर के बारे में बात करूंगा । इन चाट कॉर्नर के बारे में यह कहा जाए तो गलत नहीं है कि इन चाट कॉर्नर पर स्वाद का ऐसा दस्तरख़ान सजता जिसके सामने बड़ी बड़ी Hotel's के दस्तरख़ान भी फीके पड़ जाते हैं। बापू बाजार उदयपुर तो आइये बात करते है पहले चाट कॉर्नर की बापू बाजार उदयपुर |ज़ायका बापू बाजार का उदयपुर ज़ायका बापू बाजार का उदयप...